अपर निदेशक, एससीईआरटी उत्तराखंड, पदमेन्द्र सकलानी की अध्यक्षता में एससीईआरटी के समस्त विभागों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य मद संख्या 10 के अंतर्गत आवंटित बजट, वार्षिक कार्य योजना (AWP) 2025-26 और स्वीकृत धनराशि की सुचारु रूप से योजना और कार्यान्वयन सुनिश्चित करना रहा।
बजट विवरण और प्रस्ताव:
बैठक में मद संख्या 10 के तहत स्वीकृत बजट का विवरण सहायक निदेशक डॉ. के. एन. बिजलवान द्वारा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने सभी विभागों को उपलब्ध बजट की जानकारी देते हुए स्पष्ट किया कि इस धनराशि का उपयोग सुनियोजित और पारदर्शी तरीके से किया जाना आवश्यक है।
अपर निदेशक सकलानी ने निर्देशित किया कि सभी विभाग अपनी आवश्यकताओं के अनुसार सूचीबद्ध मांग पत्र जल्द से जल्द प्रस्तुत करें, ताकि समय रहते भंडारण प्रभारी ककड़ियाल द्वारा उनकी पूर्ति की जा सके। उन्होंने कहा कि विभागों को उनकी प्रस्तावित परियोजनाओं और कार्य योजनाओं के अनुरूप बजट का सदुपयोग करना होगा।
वार्षिक कार्य योजना (AWP) की दिशा:
बैठक में यह भी साझा किया गया कि AWP के अंतर्गत स्वीकृत ₹1.71 करोड़ की धनराशि उपलब्ध हो चुकी है। सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि वे अपने कार्यों का लेआउट बनाकर शीघ्र ही स्वीकृति पत्र प्राप्त करें और निर्धारित समय सीमा में कार्य संपन्न करें, ताकि कोई प्रबंधनात्मक चूक न हो।
पाठ्यक्रम विकास हेतु विशेष निर्देश:
पाठ्यक्रम विभाग द्वारा विकसित की जानी वाली पुस्तकों के लिए एक निश्चित प्रारूप में मांग पत्र तैयार करने हेतु डॉ. के. एन. बिजलवान और डॉ. शक्ति प्रसाद सेमल्टी की संयुक्त बैठक संपन्न हुई। पाठ्यक्रम विभाग को निर्देशित किया गया कि वे समयबद्ध तरीके से कार्य करें और पुस्तक विकास का कार्य सुनिश्चित करें।
विभागीय सहभागिता और उत्तरदायित्व:
अपर निदेशक ने स्पष्ट किया कि जिन विभागों को मद संख्या 10 के अंतर्गत ₹10 लाख तक की धनराशि स्वीकृत की गई है, वे तत्काल अपने मांग पत्र जमा करें। साथ ही, अन्य विभागों को भी सप्ताह भर में अपनी मांग सूची बनाकर अनुमोदन प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।
इस बैठक में पाठ्यक्रम विभाग, आकलन विभाग, आईटी विभाग, कार्यक्रम और मॉनिटरिंग विभाग सहित सभी विभागों के प्रभारी संकाय सदस्य उपस्थित रहे।