Sunday, May 18, 2025

Coming Soon: 07 दिवसीय भाषा समर कैम्प: उत्तराखण्ड के विद्यालयों में भाषा कौशल का उत्सव

उत्तराखण्ड सरकार के शिक्षा विभाग तथा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) के निर्देशानुसार, राज्य के समस्त विद्यालयों में 07 दिवसीय भाषा समर कैम्प का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम भारत सरकार के निर्देश पर भाषाई समृद्धि, सांस्कृतिक जागरूकता और व्यावहारिक भाषा कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

लक्ष्य समूह:

विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ, शिक्षकगण तथा स्थानीय समुदाय के सदस्य।

संचालन एवं निगरानी:
महानिदेशक अभिषेक रोहिला के निर्देशन मे कार्यक्रम का क्रियान्वयन राज्य स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा, जिसमें SCERT, समग्र शिक्षा एवं DIET के विशेषज्ञ शामिल हैं।

मुख्य विषय
भारतीय भाषाएं तथा संस्कृत, पंजाबी, बंगाली आदि प्रदेश की आंचलिक भाषाओं / बोलियों
(गढ़वाली, कुमाऊँनी, जौनसारी, रंवाल्टी, जाड़, कौरवी, भोटिया, रं आदि) पर आधारित गतिविधियाँ।

कार्यक्रम की अवधि
दिनांक 27 मई 2025 से 02 जून 2025 (07 दिन)

समय
कुल 28 घण्टे (प्रत्येक दिन 04 घण्टे)

अनुश्रवण
भौतिक रूप में तथा गूगल ट्रैकर लिंक के माध्यम से

कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएँ:

दैनिक गतिविधियाँ:
  • दिन-1: मूलभूत अभिवादन, वर्णमाला, संख्याएँ और हस्ताक्षर अभ्यास।

  • दिन-2: आभासी शहर भ्रमण (Virtual City Tour) एवं वास्तविक जीवन की वार्तालाप प्रथाएँ।
  • दिन-3: कला (संगीत/नृत्य/चित्रकला) के माध्यम से भाषा सीखना।
  • दिन-4: स्थानीय व्यंजनों (मसालों, सब्जियों, फलों) के नामों का ज्ञान।
  • दिन-5: स्थानीय नायकों (सेना, स्वतंत्रता सेनानियों, कलाकारों) की जानकारी।
  • दिन-6: नदियों, पर्वतों और ऐतिहासिक स्मारकों के नामों के माध्यम से इतिहास-भूगोल का ज्ञान।
  • दिन-7: प्रेरक सत्र एवं समापन समारोह।
कार्यक्रम का महत्व:
  • छात्रों में बहुभाषिक क्षमता का विकास।

  • स्थानीय संस्कृति एवं विरासत से जुड़ाव।

  • रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से शिक्षण को रोचक बनाना।

आवश्यक निर्देश:

  • सभी विद्यालयों को निर्धारित कार्यक्रम अनुसार गतिविधियाँ आयोजित करनी होंगी।

  • प्रतिदिन की प्रगति ट्रैकर लिंक (Google Sheet) पर अद्यतन की जाएगी।

संपर्क सूत्र:

"भाषा ही राष्ट्र की आत्मा है — आइए, इस समर कैम्प में सीखें, सिखाएँ और समृद्ध हों!"

— SCERT उत्तराखण्ड, शिक्षा विभाग