Saturday, August 30, 2025

उपनिदेशक विक्रम सिंह नेगी का सेवानिवृत्ति समारोह SCERT सभागार में भव्य रूप से संपन्न

 

देहरादून। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) के सभागार में शनिवार को उपनिदेशक विक्रम सिंह नेगी का सेवानिवृत्ति समारोह बड़े हर्षोल्लास और भावनात्मक माहौल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के सभी संकाय सदस्य, कर्मचारी, प्रशासनिक अधिकारी और नेगी जी के परिवारजन मौजूद रहे।

निदेशक का संबोधन

अकादमी शोध एवं प्रशिक्षण की निदेशक बन्दना गर्ब्याल ने अपने संबोधन में कहा कि,
विक्रम सिंह नेगी का कार्यकाल संस्थान के लिए अनुकरणीय रहा है। उन्होंने अपनी शालीनता और कार्यनिष्ठा से सभी के दिलों में विशेष स्थान बनाया। संस्थान को परिवार की तरह आगे बढ़ाना ही उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है।”


अपर निदेशक एससीईआरटी का संदेश

अपर निदेशक पद्मेंद्र सकलानी ने कहा कि,
“नेगी जी का व्यक्तित्व सादगी, अनुशासन और संजीदगी का प्रतीक है। उनके योगदान से संस्थान को नई दिशा मिली है। यह हमारे लिए प्रेरणा है कि हम भी अपने कार्य में उसी गंभीरता और निष्ठा को अपनाएँ।”


परिवारजनों के विचार

परिवार के सदस्यों ने भावुक होकर कहा कि,
“विक्रम सिंह नेगी न केवल एक आदर्श अधिकारी हैं बल्कि एक स्नेही और अनुशासित परिवार प्रमुख भी हैं। उनकी शालीनता और सहयोग की भावना ने हमेशा हम सबको गौरवान्वित किया है।”

आईटी विभाग की विशेष प्रस्तुति

समारोह का विशेष आकर्षण रहा आईटी विभाग द्वारा प्रस्तुत लघु फिल्म, जिसमें नेगी जी के जीवन-यात्रा, कार्य दर्शन और उपलब्धियों को दर्शाया गया। इस प्रस्तुति ने सभी को भावुक कर दिया और सभागार तालियों से गूंज उठा।


सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और शुभकामनाएँ

संस्थान के विभिन्न प्रवक्ताओं मे प्रिया गुसाईं, डॉ संजीव चेतन , सुधा पैन्यूली और कर्मचारियों मे प्रियांशी नेगी ने गीत, नृत्य और कविताओं के माध्यम से नेगी जी को शुभकामनाएँ दीं। मंच संचालन डॉ. मनोज शुक्ला ने किया। इस  मौके पर कई वक्ता भावुक भी हुए ।  

सेवानिवृत्त उपनिदेशक का वक्तव्य

अपने भावुक संबोधन में विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि,
“संस्थान ने मुझे हमेशा परिवार जैसा सहयोग दिया। जब-जब कठिनाइयाँ आईं, साथियों ने मेरा हौसला बढ़ाया। सेवानिवृत्ति के बाद भी यदि कभी मेरी आवश्यकता होगी, तो मैं संस्थान की सेवा हेतु तत्पर रहूँगा।”


सौहार्दपूर्ण समापन

कार्यक्रम का समापन एक  हाई-टी सत्र के साथ हुआ। इस अवसर से पूर्व डॉ. संजीव चेतन द्वारा विक्रम नेगी जी का एक चित्र बनाकर भेंट किया गया। समारोह ने यह संदेश दिया कि समर्पण और मानवीय संवेदनाओं के साथ किया गया कार्य सदैव प्रेरणा बनता है। डॉ के एन बिजलवान द्वारा भी