Wednesday, September 03, 2025

5 सितंबर को दिया जाएगा : शैलेश मटियानी राज्य शिक्षक पुरस्कार 2024: प्रदेश के 13 शिक्षक होंगे सम्मानित

देहरादून, 3 सितम्बर 2024 – उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 13 उत्कृष्ट शिक्षकों का चयन शैलेश मटियानी राज्य शिक्षक पुरस्कार 2024 के लिए किया गया है। यह सम्मान राज्य सरकार की ओर से उन शिक्षकों को दिया जाता है जिन्होंने अपने नवाचार, समर्पण और रचनात्मक शैक्षिक प्रयासों से विद्यार्थियों और समाज में विशेष पहचान बनाई है। निदेशक बन्दना गर्ब्याल ने पुरस्कृत होने वाले योग्यतम शिक्षकों को शुभकामनायें दी । अपर निदेशक पदमेन्द्र सकलानी  ने यह सम्मान पाने वाले चयनित शिक्षकों को उनके समर्पण के लिए बधाइयाँ देते हुए कहा कि अन्य लोगों को इन्सपाइर होने की जरूरत है। 

राज्य स्तर पर गठित चयन समिति ने प्राथमिक, माध्यमिक, प्रशिक्षण संस्थान तथा संस्कृत शिक्षा से जुड़े शिक्षकों के कार्यों का मूल्यांकन करते हुए उन्हें इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना है। इन शिक्षकों को आगामी 5 सितम्बर, शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।

प्राथमिक शिक्षा से चयनित शिक्षक

  1. डॉ. चंदन प्रसाद गोड़ – रा.प्रा.वि. शालवन, चम्पावत

  2. रश्मि राणा – रा.प्रा.वि. स्याली, बमोरी, टिहरी गढ़वाल

  3. रमेश लाल राणा – रा.प्रा.वि. काफली, उत्तरकाशी

  4. डॉ. वीरेन्द्र सिंह – रा.प्रा.वि. इन्द्रेशपुरम, हरिद्वार

  5. कल्पना भण्डारी – रा.प्रा.वि. घंडियाल, टिहरी गढ़वाल

  6. तिली बडोला – रा.प्रा.वि. नौगांव पंजरो, चम्पावत

  7. सुमन गुसाईं – रा.प्रा.वि. पनियाली, पौड़ी गढ़वाल

  8. देवदान सिंह खंडवाल – रा.प्रा.वि. चौफुला, सेरा गांव, रुद्रप्रयाग

  9. डॉ. निसार खान – रा.प्रा.वि. गाजी, अल्मोड़ा

माध्यमिक शिक्षा से चयनित शिक्षक

  1. पुष्कर सिंह मनेरी – पं. का. सु. विद्यालय, चंडीगढ़ गढ़वाल

  2. गीता बिष्ट जोशी – रा.इ.का. जखोल, उत्तरकाशी

  3. डॉ. नूतन भट्ट – रा.इ.का. देहरादून

  4. प्रकाश चन्द्र उपाध्याय – रा.इ.का. बाफना, चम्पावत

  5. दीपक चन्द्र मिंट – रा.इ.का. तारखेत, अल्मोड़ा

पुरस्कार का महत्व

शैलेश मटियानी राज्य शिक्षक पुरस्कार उत्तराखंड सरकार की ओर से स्थापित एक विशिष्ट सम्मान है, जिसका उद्देश्य उन शिक्षकों को प्रोत्साहित करना है जो अपने क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं। इस पुरस्कार के अंतर्गत सम्मानित शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न और नगद राशि प्रदान की जाएगी।

इस वर्ष चयनित 13 शिक्षक उत्तराखंड की शिक्षा व्यवस्था की वह धुरी हैं, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी विद्यार्थियों तक ज्ञान, प्रेरणा और मूल्यों को पहुंचाने का कार्य किया है। 5 सितम्बर को जब इन्हें राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा, तब यह क्षण न केवल उनके लिए बल्कि पूरे शैक्षिक जगत के लिए गर्व का अवसर होगा।