Wednesday, September 03, 2025

उत्तराखंड में पठन संस्कृति को बढ़ावा: बुक वैन की शिक्षा विभाग ने एक नई अनोखी पहल

 

उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई और सराहनीय पहल की शुरुआत हुई। SCERT उत्तराखंड और रूम टू रीड (Room to Read) के सहयोग से रीडिंग कैम्पेन के तहत बुक वैन को रवाना किया गया।

इस कार्यक्रम में निदेशक बन्दना गर्ब्याल ने बुक वैन को हरी झंडी दिखाकर इस यात्रा की शुरुआत की। इस मौके पर पर निदेशक पदमेंद्र सकलानी, अपर  परियोजना निदेशक कुलदीप गैरोल, डॉ. के.एन. बिजलवाण और रूम टू रीड की प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

पहल का उद्देश्य

इस बुक वैन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में पठन-पाठन की आदत को बढ़ावा देना और पुस्तकों को उनके नजदीक तक पहुँचाना है। यह वैन राज्य के विभिन्न विद्यालयों और समुदायों तक पहुँचकर बच्चों को रोचक कहानियों, चित्र पुस्तकों और ज्ञानवर्धक साहित्य से जोड़ेगी।

शिक्षा में पठन संस्कृति का महत्व

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) में भाषा और पठन कौशल को सीखने की बुनियाद माना गया है। इसी दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए SCERT उत्तराखंड इस अभियान के माध्यम से बच्चों को न केवल बेहतर पाठक बनाने का प्रयास कर रहा है, बल्कि उनमें आत्मविश्वास, सृजनशीलता और अभिव्यक्ति की क्षमता विकसित करने का भी लक्ष्य है।


सामूहिक प्रयास का परिणाम

यह पहल केवल पुस्तकों के वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक सामाजिक आंदोलन है जो शिक्षकों, छात्रों और समुदायों को एकजुट करता है। आने वाले समय में यह वैन बच्चों के लिए ज्ञान और कल्पनाशक्ति की एक चलती-फिरती लाइब्रेरी साबित होगी। यह पहल निश्चित ही प्रदेश के बच्चों में पठन की संस्कृति को नई ऊर्जा देगी और शिक्षा की गुणवत्ता को मजबूत बनाने में अहम योगदान करेगी।


अधिक जानकारी के लिए लिंक या स्कैन करें