Friday, November 21, 2025

ए पी जे अब्दुल कलाम राज्य विज्ञान महोत्सव 2025 समापन दिवस एवं सम्मान समारोह

देवराज सिंह राणा राज्य विज्ञान समन्वयक 
ए पी जे अब्दुल कलाम राज्य विज्ञान महोत्सव 2025 के समापन दिवस के अवसर पर उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि अजय भट्ट , माननीय सांसद नैनीताल-ऊधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ किया। आज के अन्य अतिथियों में बंदना गर्ब्याल निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखंड, मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल एवं कार्यक्रम संयोजक गोविंद राम जयसवाल जी की गरिमामय उपस्थिति समापन कार्यक्रम के दौरान रही।

सांसद माननीय अजय भट्ट जी ने बाल वैज्ञानिकों को अपना आशीर्वाद देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर विजेता बाल वैज्ञानिकों को अपनी बधाई प्रेषित की।   विज्ञान ड्रामा में उत्तरकाशी जनपद की राजकीय इंटर कालेज कवाएटहली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, इनके विज्ञान ड्रामा का शीर्षक "कल्पतरु की छाँव में ग्रीन टेक्नोलॉजी" था। द्वितीय स्थान पर विज्ञान ड्रामा में ऊधम सिंह नगर जनपद के गुरु गुरुकुल अकादमी इंटर कॉलेज खटीमा का नाटक "सभी के लिए स्वच्छता" रहा। 


तृतीय स्थान पर पिथौरागढ़ जनपद का विज्ञान ड्रामा "डिजिटल इंडिया" रहा।  विज्ञान मॉडल में सीनियर वर्ग में जनपद नैनीताल के राजकीय इंटर कॉलेज गरजौली के आदित्य ने सतत कृषि वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्वास्थ्य और स्वच्छता वर्ग में टिहरी गढ़वाल की राजकीय इंटर कॉलेज गौनीखाल की दीप्ति रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जल संरक्षण और प्रबंधन वर्ग में नैनीताल जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज चांफी की कुमारी यामिनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में अपशिष्ट प्रबंध और प्लास्टिक के विकल्प वर्ग में अल्मोड़ा के इंटर कॉलेज रानीधारा के हर्षित बिष्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मनोरंजक गणित मॉडल वर्ग में देहरादून के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हरिपुर कालसी की राशि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जल संरक्षण और प्रबंधन वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड देहरादून की समीरा जाड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त भी कई वर्गों में बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुरस्कार जीते।


अंत में, कार्यक्रम के संयोजक मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल गोविंद राम जायसवाल जी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और विजेता बच्चों को आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

आज के समापन कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक पुष्कर लाल टमटा, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक हर्ष बहादुर चंद, एम बी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डी के पंत, कार्यक्रम की स्थलीय संयोजक कमला शैल,राज्य विज्ञान समन्वयक एस सी इ  आर टी देवराज राणा,डॉ के एन बिजलवाण संयुक्त निदेशक सहायक निदेशक एस सी इ आर टी,जिला विज्ञान समन्वयक डॉ दिनेश जोशी, सह समन्वयक प्रदीप जोशी, खंड शिक्षा अधिकारी हलवानी तारा सिंह, डॉ कन्नू जोशी, गिरीश कंडपाल आदि उपस्थित रहे।के अवसर पर उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि अजय भट्ट जी, माननीय सांसद नैनीताल-ऊधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ किया।


आज के अन्य अतिथियों में बंदना गर्ब्याल निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखंड, मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल एवं कार्यक्रम संयोजक  गोविंद राम जयसवाल जी की गरिमामय उपस्थिति समापन कार्यक्रम के दौरान रही।


सांसद माननीय अजय भट्ट ने बाल वैज्ञानिकों को अपना आशीर्वाद देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर विजेता बाल वैज्ञानिकों को अपनी बधाई प्रेषित की।   विज्ञान ड्रामा में उत्तरकाशी जनपद की राजकीय इंटर कालेज कवाएटहली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, इनके विज्ञान ड्रामा का शीर्षक "कल्पतरु की छाँव में ग्रीन टेक्नोलॉजी" था। द्वितीय स्थान पर विज्ञान ड्रामा में ऊधम सिंह नगर जनपद के गुरु गुरुकुल अकादमी इंटर कॉलेज खटीमा का नाटक "सभी के लिए स्वच्छता" रहा। तृतीय स्थान पर पिथौरागढ़ जनपद का विज्ञान ड्रामा "डिजिटल इंडिया" रहा।

विज्ञान मॉडल में सीनियर वर्ग में जनपद नैनीताल के  राजकीय इंटर कॉलेज गरजौली के आदित्य ने सतत कृषि वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्वास्थ्य और स्वच्छता वर्ग में टिहरी गढ़वाल की राजकीय इंटर कॉलेज गौनीखाल की दीप्ति रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

जल संरक्षण और प्रबंधन वर्ग में नैनीताल जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज चांफी की कुमारी यामिनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में अपशिष्ट प्रबंध और प्लास्टिक के विकल्प वर्ग में अल्मोड़ा के इंटर कॉलेज रानीधारा के हर्षित बिष्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मनोरंजक गणित मॉडल वर्ग में देहरादून के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हरिपुर कालसी की राशि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

जल संरक्षण और प्रबंधन वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड देहरादून की समीरा जाड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त भी कई वर्गों में बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुरस्कार जीते।


अंत में, कार्यक्रम के संयोजक मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल गोविंद राम जायसवाल जी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और विजेता बच्चों को आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

आज के समापन कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक पुष्कर लाल टमटा, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक हर्ष बहादुर चंद, एम बी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डी के पंत, कार्यक्रम की स्थलीय संयोजक कमला शैल,राज्य विज्ञान समन्वयक एस सी इ  आर टी देवराज राणा,डॉ के एन बिजलवाण संयुक्त निदेशक सहायक निदेशक एस सी इ आर टी,जिला विज्ञान समन्वयक डॉ दिनेश जोशी, सह समन्वयक प्रदीप जोशी, खंड शिक्षा अधिकारी हलवानी तारा सिंह, डॉ कन्नू जोशी, गिरीश कंडपाल आदि उपस्थित रहे।