Saturday, January 03, 2026

“परीक्षा पे चर्चा 2026” Message from Director Academic, SCERT Uttarakhand - Bandana Garbyal

प्रिय विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों,

मुझे यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि “परीक्षा पे चर्चा 2026”, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की एक प्रेरणादायी पहल है, जो विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव से मुक्त होकर आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का मार्ग दिखाती है। यह कार्यक्रम न केवल परीक्षा से जुड़ी जिज्ञासाओं का समाधान करता है, बल्कि जीवन मूल्यों, सकारात्मक सोच और संतुलित दृष्टिकोण को भी सुदृढ़ करता है।

मैं उत्तराखंड राज्य के सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों से “परीक्षा पे चर्चा 2026” में अधिक से अधिक संख्या में सक्रिय सहभागिता करने की अपील करती हूँ। यह मंच विद्यार्थियों को अपने विचार, प्रश्न और अनुभव साझा करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है, जिससे वे मानसिक रूप से सशक्त बन सकें और अपनी क्षमताओं को पहचान सकें।


आइए, हम सभी मिलकर इस सार्थक पहल का हिस्सा बनें और अपने विद्यार्थियों को तनावमुक्त, प्रेरित एवं सफल भविष्य की ओर अग्रसर करें।

आपकी सहभागिता ही इस कार्यक्रम की सफलता की कुंजी है। 

Video Link:

सादर, 
- Bandana Garbyal
Director Academic
SCERT Uttarakhand

Apply here: https://innovateindia1.mygov.in/

लॉगिन कैसे करें -ट्यूटोरियल विडिओ -