ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्र रोहन सिंह राणा का वीडियो चयनित, पहली बार दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री से करेंगे संवाद
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के परीक्षा पे चर्चा 2026 कार्यक्रम ने इस वर्ष देशभर में सहभागिता के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इस बार न केवल पिछले वर्ष का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटा, बल्कि पूरे देश से 4 करोड़ से अधिक विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय पोर्टल पर अपने प्रश्न पंजीकृत कराए, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
उत्तराखंड की ऐतिहासिक सहभागिता
इस राष्ट्रीय महाअभियान में उत्तराखंड राज्य की भागीदारी अत्यंत उल्लेखनीय रही। परीक्षा पे चर्चा का यह राज्य के लिए 9वां संस्करण था, जिसमें
- 7 लाख 38 हजार विद्यार्थी,
- 53 हजार शिक्षक, तथा
- 14 हजार से अधिक अभिभावकों
ने सक्रिय रूप से सहभागिता करते हुए अपने प्रश्न पोर्टल पर दर्ज कराए। यह आँकड़े उत्तराखंड के लिए अब तक की सबसे बड़ी सहभागिता को दर्शाते हैं।
नेतृत्व और समन्वय की अहम भूमिका
वीडियो चयन की राष्ट्रीय प्रक्रिया
मूल्यांकन के उपरांत राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) एवं शिक्षा मंत्रालय द्वारा उत्तराखंड के दूरस्थ पर्वतीय जनपद रुद्रप्रयाग से एक वीडियो का चयन किया गया।
ग्रामीण उत्तराखंड से राष्ट्रीय मंच तक: रोहन सिंह राणा
- कक्षा: 9
- विद्यालय: राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पाला कुराली
- विकासखंड: जखोली
- जनपद: रुद्रप्रयाग
रोहन एक साधारण एवं आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीण परिवार से आते हैं। उनके माता-पिता कृषि कार्य कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। यह रोहन का पहला दिल्ली प्रवास है, जहाँ वे 20 जनवरी से 23 जनवरी 2026 तक देशभर के चयनित विद्यार्थियों के साथ रहकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से सीधे संवाद करेंगे।
पूरे जनपद में खुशी और गर्व
परीक्षा पे चर्चा 2026 में उत्तराखंड की यह सफलता राज्य के मजबूत शिक्षा तंत्र, शिक्षकों के समर्पण और ग्रामीण विद्यार्थियों की असीम संभावनाओं का जीवंत प्रमाण है। यह उपलब्धि आने वाले वर्षों में और अधिक विद्यार्थियों को राष्ट्रीय मंच तक पहुँचने के लिए प्रेरित करेगी।