Tuesday, October 21, 2025

Project: Continued Learning Access Project (CLAP)-Progress Report: July–October 2025

Progress Report: July–October 2025

Project: Continued Learning Access Project (CLAP)

Theme: Empowering Children Through Digital Literacy

1. Introduction

The Continued Learning Access Project (CLAP) represents a transformative step in integrating digital education across Uttarakhand. With the vision of bridging the digital divide, SCERT Uttarakhand, in collaboration with HP-SARD and NCERT, continues to make learning accessible through mobile digital classrooms—each equipped with 120 Chromebooks and preloaded educational content.

Building upon the successes of 2023–24 and 2024–25, CLAP entered its next operational phase (July–October 2025) focused on expanding outreach, deepening digital literacy, and improving teacher training through technology.

2. Why Digital Literacy Matters

In today’s fast-paced world, technology is a foundational skill. Yet, many children in Uttarakhand—especially in rural and hilly regions—remain excluded from digital access due to poor infrastructure and financial constraints.
CLAP acts as a mobile IT library, reaching over 100 students per day and turning digital dreams into reality.

Core Objectives:

  • To develop digital skills among students using Chromebooks and interactive modules.
  • To ensure equitable access to technology in government and remote schools.
  • To empower teachers through ICT workshops and digital pedagogy.
  • To spread cyber safety awareness among schoolchildren.
  • To promote creative and gamified learning through quizzes, storytelling, and simulations.

3. Implementation Highlights (July–October 2025)

a. Expansion of Digital Learning Hubs

Following the successful implementation in Raipur Block, CLAP extended its reach to additional schools and clusters identified by the Dehradun CEO and DIET coordination teams.
A revised route plan ensured that the CLAP van now visits 15+ schools weekly, supporting over 1,800 students with hands-on digital learning sessions.

b. ICT Capacity-Building Workshops

The IT Department of SCERT conducted teacher orientation sessions in collaboration with SARD. These workshops trained educators on:

  • Operating Chromebooks efficiently.
  • Designing digital lesson plans.
  • Using open educational platforms and tools (DIKSHA, NCERT e-resources, and Google Workspace).
    Teachers reported enhanced confidence and digital competency, leading to better student engagement.

c. Student Engagement & Innovation

  • Schools such as GIC Nalapani, Primary Sunderwala, and Junior Kandoli demonstrated digital storytelling and quiz-based learning sessions using Chromebooks.
  • Students were introduced to Google Earth, Tinkercad, and Scratch programming, fostering creativity and computational thinking.
  • Over 500 students participated in “Digital Literacy for All” week, where they created posters on cyber hygiene and safe internet practices.

d. Participation in State Events

  • Hackathon Series 2025: CLAP coordinators facilitated sessions on digital creativity during the first State Hackathon organized by SCERT.
  • Bal Chaupal 2025 (Herbertpur): The CLAP van was showcased before DG Education Ms. Jharna Kamthan and Director ART/SCERT Ms. Bandana Garbyal, demonstrating interactive learning for children from remote schools.
  • Independence Day 2025: CLAP distributed educational gifts and organized patriotic movie screenings at primary and secondary schools, reinforcing cultural and digital literacy together.

e. Monitoring & Field Visits

  • Surprise visits by Joint Director Ms. Kanchan Devrari and ICT Incharge Mr. Ramesh Badoni ensured accountability and real-time observation.
    Both appreciated the coordinators’ enthusiasm and emphasized expanding digital outreach to lower primary grades.
  • Schools provided feedback noting that students’ digital confidence and academic curiosity have increased remarkably.

4. Challenges

While CLAP continues to succeed, certain challenges remain:

  • Network limitations in remote areas.
  • Weather-related delays in vehicle movement.
  • Need for continuous teacher upskilling and technical maintenance support.

The IT Department has mitigated these through offline learning modules, route optimization, and refresher training programs.

5. Future Roadmap (Nov 2025–March 2026)

  1. Integration of VR-based Learning: Partnership discussions are underway to include Virtual Reality (VR) content for immersive science and geography learning.
  2. Localization of Curriculum: Development of Uttarakhand-specific digital content in Hindi and English.
  3. Public–Private Partnerships: Strengthen collaboration with HP, NCERT, and CSR organizations.
  4. Student Tech Clubs: Encourage student-led ICT clubs in CLAP schools.
  5. AI Learning Modules: Introduce simple AI-based projects for upper primary learners.

6. Impact Summary (as of October 2025)

Year

Schools Covered

Students Benefited

Teachers Trained

Key Districts

2023–24

11

1,364

22

Tehri Garhwal, Dehradun

2024–25

15

1,626

30

Dehradun (Raipur Block)

2025 (till Oct)

18

1,850+

42

Expanded within Dehradun district

The CLAP initiative, under the guidance of SCERT Uttarakhand’s IT Department, is redefining digital learning for rural schools. It continues to empower both students and teachers through innovation, accessibility, and inclusion.

With sustained institutional support and collaborative partnerships, CLAP is on its path to becoming a model for mobile digital education across India.

Information Technology Department 
SCERT Uttarakhand, Dehradun
(With coordination support from HP-SARD & NCERT)
Date: October 2025

 

Friday, October 17, 2025

MOOC 3.0 वर्कशॉप का दूसरा दिन – SME और कोर्स रिव्यूअर्स ने मिलकर दिए अंतिम रूप कोर्स मॉड्यूल्स को, दीपावली शुभकामनाओं के साथ सम्पन्न हुआ सत्र

17 अक्टूबर 2025  स्थान: आई.टी. लैब, SCERT उत्तराखण्ड, देहरादून

SCERT उत्तराखण्ड में चल रही MOOC 3.0 विकास कार्यशाला का आज दूसरा दिन उत्साह और नवाचार से भरपूर रहा। इस दिन SME (Subject Matter Experts) और कोर्स रिव्यूअर्स (Course Reviewers) ने मिलकर सभी छह कोर्सों की विस्तृत सामग्री, वीडियो स्क्रिप्ट, ई-पोर्टफोलियो और मॉड्यूल टाइमलाइन को अंतिम रूप दिया।
कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों के लिए एक उन्नत डिजिटल शिक्षण प्लेटफॉर्म तैयार करना है जो AI आधारित शिक्षण कौशल, डिजिटल दक्षता, और नवाचारपूर्ण अध्यापन को बढ़ावा देगा।

आज के सत्र में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से जुड़े सभी विशेषज्ञों ने समूह कार्य (Group Discussion) के माध्यम से Course 1 से Course 6 तक की स्क्रिप्ट, वीडियो कंटेंट, ई-पोर्टफोलियो गतिविधियाँ और मॉड्यूल-वार कार्य योजना को अंतिम रूप प्रदान किया।

कोर्स के प्रमुख विषय एवं दिशा:

क्रकोर्स का नामफोकस क्षेत्र
1Using AI in Productivityदस्तावेज़, रिपोर्ट और कक्षा प्रबंधन में AI का उपयोग
2AI-driven Interactive Lesson Plan Developmentइंटरएक्टिव शिक्षण योजनाओं में AI एकीकरण
3AI-based Multimedia & Video Integrationवीडियो, ऑडियो और दृश्य सामग्री में AI उपकरणों का प्रयोग
4Cybersecurity & Digital Hygieneसाइबर सुरक्षा और जिम्मेदार डिजिटल व्यवहार
5AI, Coding & Educational Game Developmentगेम निर्माण और कोडिंग आधारित शिक्षण नवाचार
6Research Writing – Structure & Toolsअनुसंधान लेखन, डेटा विश्लेषण और संदर्भ उपकरण

कार्ययोजना और समयरेखा (Work Plan & Timeline):
सभी SMEs और कोर्स टीम ने 45 दिनों की कार्य समयरेखा तय की है जिसके अंतर्गत प्रत्येक कोर्स को क्रमशः निम्न चरणों में विकसित किया जाएगा:

  1. स्क्रिप्ट एवं सामग्री विकास: 45 दिन

  2. मल्टीमीडिया निर्माण एवं रिकॉर्डिंग: 3  दिन

  3. रीव्यू एवं संशोधन: 10 दिन

  4. टेस्टिंग एवं फाइनल अपलोड: 30 दिन

इस योजना के अनुसार MOOC 3.0 के सभी छह कोर्स दिसंबर 2025 तक लॉन्च के लिए तैयार हो जाएंगे।

कार्यशाला के कोर्स कोऑर्डिनेटर आर. पी. बडोनी (आई.टी. प्रवक्ता, SCERT) ने कोर्स की संपूर्ण कार्य योजना का समापन प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला केवल प्रशिक्षण नहीं, बल्कि राज्य के शिक्षकों के लिए एक डिजिटल नवाचार आंदोलन है।
उन्होंने टेक टीम, रिव्यूअर टीम और सभी विशेषज्ञों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी प्रतिभागियों ने मिलकर कोर्स के प्रत्येक बिंदु को NEP 2020 के अनुरूप उत्कृष्ट रूप से तैयार किया है।

प्रमुख सहभागी विशेषज्ञ:

  • प्रो. अजय सेमल्टी, केन्द्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर
  • डॉ इस्तेयाक अहमद , पेट्रोलियम विश्वविद्यालय देहरादून 
  • डॉ. किरण डंगवाल, लखनऊ विश्वविद्यालय
  • डॉ आशीष रतूडी , डॉल्फिन इंस्टिट्यूट देहरादून 
  • डॉ. चाँदनी अग्रवाल, नई दिल्ली
  • अल्पा निगम, Fulbright स्कॉलर एवं राष्ट्रीय पुरस्कार शिक्षक, उत्तर प्रदेश
  •  इमरान खान, एप गुरु राजस्थान
  •  दौलत गुसाईं, राष्ट्रीय पुरस्कार शिक्षक
  • भास्कर जोशीनवाचरी टेक शिक्षक
  • डॉ. अतुल बमराड़ा, नवाचरी टेक शिक्षक
  • जे. पी. डोभाल, राष्ट्रीय पुरस्कार शिक्षक
  • मनोधर नैनवालराष्ट्रीय पुरस्कार शिक्षक
  • सुप्रिया बहुखण्डीराष्ट्रीय पुरस्कार शिक्षक
  • प्रदीप नेगीराष्ट्रीय पुरस्कार शिक्षक
  • डॉ. आशुतोष वर्मा, प्रवक्ता डाइट चंपावत 
  • लता आर्य ,प्रवक्ता डाइट चंपावत 
  • प्रकाश चंद्र उपाध्याय, राज्य पुरस्कार शिक्षक
  • वर्जिन , टेक ऐनमैटर  एससीआरटी तमिलनाडु 
  • भूपाल सिंह नेगीप्रवक्ता डाइट यू एस नगर 
  • अंकित जोशी, टेक शिक्षक अल्मोड़ा 

कार्यशाला के दूसरे दिवस पर  निदेशक अकादमिक बन्दना गर्ब्याल , अपर निदेशक पदमेन्द्र सकलानी और उपनिदेशक अजीत भण्डारी ने “MOOC 3.0  की सफलता  को बेहतर विकास की अपेक्षा करते हुए सभी एक्सपर्ट   के प्रति  आभार संदेश  और दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दी ।”कार्यशाला का समापन सत्र सौहार्द और उत्साह के वातावरण में हुआ। समापन के दौरान आर. पी. बडोनी ने सभी उपस्थित विशेषज्ञों, कोर्स डेवलपर्स और रिव्यूअर्स को उनके सहयोग और समर्पण के लिए धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम के अंत में  आई टी विभाग से प्रवक्ता एस पी वर्मा और पुष्पा असवाल ने के द्वारा सभी प्रतिभागियों को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं और यह संदेश दिया गया कि —

“ज्ञान का प्रकाश ही सच्ची दीपावली है, जो शिक्षकों के माध्यम से हर कक्षा तक पहुंचे।”

MOOC 3.0 वर्कशॉप ने उत्तराखण्ड के शिक्षकों के डिजिटल परिवर्तन की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम रखा है। अगले 45 दिनों में कोर्स का फाइनल ड्राफ्ट तैयार होकर शिक्षकों के लिए उपलब्ध होगा।
यह पहल निश्चित रूप से स्मार्ट डिजिटल टीचर के विज़न को साकार करेगी और उत्तराखण्ड को देश के अग्रणी डिजिटल शिक्षा राज्यों में शामिल करेगी।

Thursday, October 16, 2025

सांगीतिक डिजिटल कॉन्टेंट लेखन कार्यशाला का समापन — संगीत शिक्षा में नवाचार की नई दिशा

 

दिनांक: 17 अक्टूबर 2025 | स्थान: SCERT, उत्तराखण्ड

समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) के तत्वावधान में आयोजित सांगीतिक डिजिटल कॉन्टेंट लेखन कार्यशाला का आज समापन हुआ। यह कार्यशाला नई शिक्षा नीति 2020 एवं राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2023 (NCF-2023) के आलोक में संगीत की समझ, लय-ताल की महत्ता और भारतीय लोक संगीत के संरक्षण की दिशा में एक अभिनव प्रयास रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना और संगीतमय माहौल में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
बन्दना गर्ब्याल निदेशक, अकादमिक, उत्तराखण्ड ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि “संगीत समर्पण और साधना का प्राण है। यह बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास करता है और जीवन में सामंजस्य, अनुशासन तथा सौहार्द का संचार करता है।” उन्होंने यह भी कहा कि संगीत शिक्षा बच्चों को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ते हुए आत्मगौरव और सम्मान की अनुभूति कराएगी।

निदेशक ने संगीत शिक्षा में डिजिटल कॉन्टेंट निर्माण को एक नवीन व रचनात्मक पहल बताया और कहा कि यह प्रयास न केवल शिक्षकों के लिए उपयोगी होगा बल्कि छात्रों के लिए भी संगीत के प्रति नई समझ विकसित करेगा।

कार्यशाला की मुख्य झलकियाँ:

  • संगीत विशेषज्ञों द्वारा विषयवस्तु की रोचकता, रचनात्मकता, लोक संगीत का संरक्षण, संगीत के प्रकार, तथा नई शिक्षा नीति में कला शिक्षा की भूमिका और अनुशंसाओं पर विस्तृत जानकारी दी गई।

  • डॉ. हिमांशु जोशी (पौड़ी) — तबला एवं गायन विशेषज्ञ,
    डॉ. नन्द किशोर हटवाल, मनोज थापा (रुद्रप्रयाग),
    आशा भट्ट, मिनी सोई, पुष्पेंद्र सिंह, विक्रम सिंह (तबला)
    ने अपने-अपने विषय पर उत्कृष्ट प्रस्तुति दी।

  • प्रतिभागियों द्वारा कॉन्टेंट लेखन एवं डिलीवरी पार्ट पर कार्य किया गया, साथ ही एक इंट्रो म्यूजिक धुन का निर्माण भी किया गया।

  • कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. ऊषा कटियार (संगीत विशेषज्ञ) ने बताया कि यह प्रयास संगीत शिक्षा में नवीन दिशा प्रदान करेगा। पूर्व में माध्यमिक स्तर के लिए प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार किया गया था, और अब डिजिटल कॉन्टेंट रिकॉर्डिंग के बाद माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए अभिमुखीकरण प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।

  • यह डिजिटल सामग्री NCERT की पुस्तकें और कला शिक्षा (Art Education) के अध्यापन में भी उपयोगी सिद्ध होगी।


निदेशक  ने आगे निर्देश दिए कि आगामी चरण में संगीत शिक्षा की गहराई समझने हेतु वर्चुअल लैब के माध्यम से विशेष अभिमुखी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यशाला के तकनीकी सत्र में रमेश बड़ोनी (IT विशेषज्ञ) ने प्रतिभागियों को डिजिटल कॉन्टेंट लेखन और रिकॉर्डिंग की बारीकियों से अवगत कराया। दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को इस प्रेरणादायक और नवाचारी कार्यशाला का सफल समापन हुआ, जिसमें संगीत के क्षेत्र में डिजिटल शिक्षा की नई संभावनाओं के द्वार खुलते दिखाई दिए।


MOOC 3.0 : डिजिटल शिक्षकों के विकास के लिए आईटी लैब में दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ – SCERT उत्तराखण्ड ने रखा भविष्य की शिक्षा का खाका


दिनांक: 16 अक्टूबर 2025  स्थान: आई.टी. लैब, SCERT उत्तराखण्ड, देहरादून

डिजिटल शिक्षा और शिक्षकों के सतत व्यावसायिक विकास पर  MOOC 3.0 विकास कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। यह कार्यशाला हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन एवं ऑफलाइन) में दो दिवसीय रूप से आयोजित यिक विकास को नई दिशा देने के उद्देश्य से SCERT उत्तराखण्ड में आज से की जा रही है। इस पहल के माध्यम से SCERT ने डिजिटल शिक्षा के नए अध्याय की शुरुआत की है, जिसमें AI एकीकृत शिक्षण और डिजिटल दक्षता पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है।


कार्यशाला में शामिल विशेषज्ञ (Experts & SMEs):

कार्यशाला में देशभर से SME (Subject Matter Experts) और ऑनलाइन कोर्स विशेषज्ञों ने भाग लिया।

ऑनलाइन रूप से जुड़े विशेषज्ञ:

  • प्रो. अजय सेमल्टी, केन्द्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर (HNB)
  • डॉ. किरण डंगवाल, लखनऊ विश्वविद्यालय
  • डॉ. चाँदनी अग्रवाल, नई दिल्ली
  • अल्पा निगम, राष्ट्रीय पुरस्कार एवं Fulbright स्कॉलर, उत्तर प्रदेश
  •  बर्जिन, तमिलनाडु
  • इमरान खान, राजस्थान
  •  दौलत गुसाईं, राष्ट्रीय पुरस्कार शिक्षक, उत्तराखण्ड
  • भास्कर जोशी, टेक शिक्षक, उत्तराखण्ड
  • डॉ. अतुल बमराड़ा, आईसीटी शिक्षक 


भौतिक रूप से उपस्थित प्रतिभागी:

  • जे. पी. डोभाल, राष्ट्रीय पुरस्कार शिक्षक
  • मनोधर नैनवालराष्ट्रीय पुरस्कार शिक्षक
  • सुप्रिया बहुखण्डीराष्ट्रीय पुरस्कार शिक्षक
  • प्रदीप नेगीराष्ट्रीय पुरस्कार शिक्षक
  • भूपाल सिंह नेगी, प्रवक्ता डाइट यू एस नगर 
  • डॉ. आशीष रतूड़ी, सह प्रो डॉल्फिन संस्थान
  • अंकित जोशी, एल  टी अल्मोड़ा
  • प्रकाश चंद्र उपाध्याय, राज्य शिक्षक पुरस्कार 
  • लता आर्या, प्रवक्ता, DIET चंपावत
  • डॉ. आशुतोष वर्माप्रवक्ता, DIET चंपावत

इस कार्यक्रम का समन्वयन आई.टी. प्रवक्ता रमेश बडोनी द्वारा किया गया। उन्होंने कोर्स की संपूर्ण रूपरेखा, संरचना और SME कार्ययोजना पर विस्तृत प्रस्तुति साझा की।


निदेशक अकादमिक की अध्यक्षता में बैठक:

कार्यशाला की अध्यक्षता निदेशक अकादमिक बन्दना गर्ब्याल ने की। उन्होंने कहा कि “MOOC 1.0 और 2.0 की सफलता ने यह सिद्ध कर दिया है कि हमारे शिक्षक डिजिटल शिक्षण के प्रति कितने उत्साही और नवाचारी हैं।” उन्होंने बताया कि:

  • MOOC 1.0 को 44,000 शिक्षकों ने पूर्ण किया।
  • MOOC 2.0 में अब तक 26,000 शिक्षक पंजीकृत हैं, जिनमें से 9,000 से अधिक को कोर्स प्रमाणपत्र प्राप्त हो चुके हैं।


गर्ब्याल ने सभी विशेषज्ञों का स्वागत करते हुए कहा कि अब समय है कि MOOC 3.0 को डिप्लोमा या पोस्ट ग्रैजुएट सर्टिफिकेट स्तर तक विकसित किया जाए, ताकि यह कोर्स "स्मार्ट डिजिटल टीचर" के कौशल को औपचारिक मान्यता प्रदान कर सके।


MOOCs 3.0 – SCERT Uttarakhand को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) के अनुरूप तैयार किया गया है। इसका उद्देश्य शिक्षकों को AI-सक्षम शिक्षण, डिजिटल सुरक्षा, मल्टीमीडिया एकीकरण, और अनुसंधान लेखन जैसे कौशलों में दक्ष बनाना है।

छह प्रमुख कोर्स इस प्रकार हैं: 

क्रमांक कोर्स का नाम अवधि प्रमुख फोकस क्षेत्र
1 Using AI in Productivity 3 घंटे दस्तावेज़, रिपोर्ट और कक्षा प्रबंधन में AI का उपयोग
2 AI-driven Interactive Lesson Plan Development 3 घंटे AI आधारित इंटरएक्टिव शिक्षण योजना निर्माण
3 AI-based Multimedia & Video Integration 3 घंटे AI वीडियो, ऑडियो और कहानी कहने के टूल्स
4 Cybersecurity & Digital Hygiene 3 घंटे साइबर सुरक्षा और डिजिटल स्वच्छता
5 AI, Coding & Educational Game Development 2–3 घंटे कोडिंग और गेम आधारित शिक्षण
6 Research Writing – Structure & Tools 3 घंटे अनुसंधान लेखन में AI और डिजिटल उपकरणों का उपयोग

इस कार्यशाला मे आई टी विभाग से प्रवक्ता एस पी वर्मा और पुष्पा असवाल ने तकनीकी और प्रवंधन मे सभी प्रतिभागियों के साथ सहयोग किया । 

“लोकधुन” कार्यक्रम में झूम उठा SCERT सभागार — संस्कृति और संगीत का संगम

 

दिनांक: 15 अक्टूबर 2025, स्थान: SCERT सभागार, देहरादून

समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड के तत्वावधान में आयोजित नवाचारी कार्यक्रम “लोकधुन” का आयोजन 15 अक्टूबर को SCERT के सभागार में किया गया। राज्य के 380 विद्यालयों में संचालित इस कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति, संगीत और परंपरा को नई पीढ़ी तक पहुँचाना है।


कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक अकादमिक  बन्दना गर्ब्याल द्वारा किया गया। उन्होंने लोकगायक प्रीतम भरतवाण और प्रसिद्ध ढोल वादक डॉ. सोहन लाल सहित उनकी पूरी टीम का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।


इस अवसर पर डॉ. उषा कटियार, प्रवक्ता SCERT, ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया जिसने पूरे सभागार को सांस्कृतिक वातावरण से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन गढ़वाली और कुमाउनी में थिएटर कलाकार धर्मेन्द्र नेगी तथा हिन्दी में रंगकर्मी व लोकप्रिय शिक्षक गिरीश बडोनी द्वारा किया गया, जिनके संयोजक शब्दों ने सभी को बांधे रखा।


लोकगायक प्रीतम भरतवाण और डॉ. सोहन लाल ने अपनी टीम के साथ ढोल, दमाऊं और रणसिंघा की थाप पर उत्तराखण्ड की लोकधुनों की ऐसी मनमोहक प्रस्तुति दी कि पूरा सभागार झूम उठा। “ढोल सागर” की ताल पर उनकी जुगलबंदी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में 100 से अधिक विद्यालयों के शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे, जिन्होंने उत्साहपूर्वक इन लोक प्रस्तुतियों का आनंद लिया। इस अवसर पर अपर निदेशक समग्र शिक्षा कुलदीप गैरोला, उपनिदेशक अजीत भण्डारी और पल्लवी नैन सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे।


दूसरे सत्र में महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा ने आगमन कर सभी कलाकारों को बधाई दी और इस अनूठी पहल की सराहना की।

निदेशक बन्दना गर्ब्याल ने अपने वक्तव्य में कहा कि “लोकधुन” जैसे कार्यक्रम हमारी **संस्कृति को सहेजने और विद्यार्थियों तक जीवंत रूप में पहुँचाने का माध्यम हैं। यह पहल उत्तराखण्ड की लोक परंपरा को नए आयाम देगी।”

Wednesday, October 15, 2025

राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी 2025 — क्वांटम युग का आगाज़ : संभावनाएं और चुनौतियां


दिनांक: 13 अक्टूबर 2025

स्थान: एशियन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एंचोली, जनपद पिथौरागढ़

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) उत्तराखंड के तत्वावधान में राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी 2025 का भव्य आयोजन जनपद पिथौरागढ़ के एशियन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एंचोली में किया गया। इस आयोजन में 13 जनपदों के 24 बाल वैज्ञानिकों ने “क्वांटम युग का आगाज़ : संभावनाएं और चुनौतियां” विषय पर अपने अभिनव विचार और शोध प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती कल्पना देवलाल, मेयर पिथौरागढ़; विशिष्ट अतिथि डॉ. हेमचंद्र पांडे, निदेशक, एल.एस.एम. परिसर पिथौरागढ़; श्री पद्मेंद्र सकलानी, अपर निदेशक, SCERT; तथा राज्य विज्ञान समन्वयक डॉ. देवराज सिंह राणा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।

अपने उद्घाटन संबोधन में मेयर कल्पना देवलाल ने सभी बाल वैज्ञानिकों से विज्ञान और तकनीकी की नई संभावनाओं को पहचानने तथा भविष्य की चुनौतियों का सामना करने का आह्वान किया।
डॉ. हेमचंद्र पांडे ने क्वांटम भौतिकी के सिद्धांतों को विस्तारपूर्वक समझाते हुए आधुनिक विज्ञान की भूमिका और महत्व पर प्रकाश डाला। अपर निदेशक परिषद पद्मेंद्र सकलानी ने प्रतिभागियों को अपने जीवन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने एवं विकसित करने पर बल दिया।

कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. देवराज सिंह राणा ने संगोष्ठी की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक खोज, विश्लेषणात्मक प्रवृत्ति और राष्ट्रीय एकता की भावना का विकास करना है। प्रत्येक प्रतिभागी को 6 मिनट का प्रस्तुतीकरण और 2 मिनट का प्रश्नोत्तर सत्र प्रदान किया गया।
 इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई —

  • डॉ. गरिमा पुनेठा, असिस्टेंट प्रोफेसर, एल.एस.एम. परिसर, पिथौरागढ़

  • डॉ. योगेश कोठारी, असिस्टेंट प्रोफेसर, सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज, पिथौरागढ़

  • गौरव कुमार, उपनिदेशक, एन.आई.सी., पिथौरागढ़

राज्य विज्ञान संगोष्ठी 2025 के विजेताओं ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया —

  1. निर्मल पवार, राजकीय इंटर कॉलेज, जखण्ड — प्रथम स्थान
  2. शोभित दुर्गापाल, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, फूलचौड़, नैनीताल — द्वितीय स्थान
  3. कुमारी यशस्वी जोशी, सोर वैली स्कूल — तृतीय स्थान

समापन सत्र की अध्यक्षता  त्रिभुवन प्रसाद, सहायक कमांडेंट, 55वीं एस.एस.बी. पिथौरागढ़ द्वारा की गई। उन्होंने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

समाजसेविका और शिक्षिका  लक्ष्मी बल्दिया ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप एक डायरी भेंट की।

राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त निर्मल पवार आगामी राष्ट्रीय विज्ञान संगोष्ठी में, जो कि 30 अक्टूबर 2025 को विश्वेश्वरैया औद्योगिक एवं तकनीकी संग्रहालय, बेंगलुरु (कर्नाटक) में आयोजित होगी, उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस अवसर पर एशियन एकेडमी की निदेशक डॉ. संध्या पाल, प्रधानाचार्य  एम.एस. बोरा, जनपद विज्ञान समन्वयक डॉ. विकास पंत, तथा SCERT से नीलम पंवार, प्रवक्ता, सहित अनेक शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन डॉ. देवराज सिंह राणा द्वारा सभी अतिथियों, निर्णायकों और प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

यह संगोष्ठी न केवल विद्यार्थियों के लिए एक सीखने का मंच सिद्ध हुई, बल्कि विज्ञान के क्षेत्र में नवाचार, खोज और रचनात्मकता को भी नई दिशा प्रदान करने वाली रही।

DIET Bhimtal Nainital — “बिना अनुभव के सीखना असम्भव” : आशुतोष

 

शिक्षण केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक सतत अनुभव की प्रक्रिया है। “सिखाना अनुभव से ही सम्भव है, बिना अनुभव के सीखना सरल नहीं है,” यह प्रेरक विचार ख्यातिप्राप्त शिक्षाविद् एवं विज्ञान खोजशाला के संस्थापक आशुतोष उपाध्याय ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) भीमताल, नैनीताल में आयोजित चार दिवसीय कार्यशाला के दौरान व्यक्त किए।

आशुतोष उपाध्याय ने कहा कि विषय में रुचि पैदा करना शिक्षक का मुख्य कार्य है। जब तक विद्यार्थी विषय में आनंद और जिज्ञासा महसूस नहीं करेंगे, तब तक शिक्षण प्रभावी नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि हर कक्षा में शिक्षक को विद्यार्थियों के अनुभवों से जुड़कर सीखने का अवसर देना चाहिए, जिससे शिक्षा जीवन से सार्थक रूप से जुड़ सके।


कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. शैलेन्द्र सिंह धपोला ने बताया कि शिक्षण में रुचि जागृत करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत “बस्ता रहित दिवसों” (Bagless Days) की अवधारणा विकसित की गई है। इन 10 दिवसीय गतिविधियों को अब PARAKH राष्ट्रीय सर्वेक्षण की अनुशंसाओं के साथ जोड़ा जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों की सीखने की न्यून उपलब्धियों (Learning Outcomes) को सुधारा जा सके।

कार्यशाला संयोजक डॉ. प्रेम सिंह मावड़ी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में स्पष्ट रूप से गतिविधि आधारित शिक्षण (Activity-Based Learning) और दक्षता विकास (Competency Development) पर बल दिया गया है। इसी क्रम में चार दिवसीय इस कार्यशाला में शिक्षकों और डी.एल.एड. प्रशिक्षुओं द्वारा विविध शिक्षण मॉडल तैयार किए जा रहे हैं।

इन मॉडलों में “जादुई हाथ”, “सौरमंडल”, “रंगबिरंगे गिरगिट”, “कछुए का गणित” जैसी रचनात्मक गतिविधियाँ शामिल हैं, जिनसे विद्यार्थियों में जिज्ञासा, रचनात्मकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास हो सके।


कार्यशाला में डॉ. विमल किशोर, ललित प्रसाद तिवारी, डॉ. सुमित पांडे, डॉ. पूरन सिंह बंगला सहित जनपद के 40 शिक्षक एवं डी.एल.एड. प्रशिक्षु सक्रिय रूप से प्रतिभाग कर रहे हैं।

यह कार्यशाला इस बात का सशक्त उदाहरण है कि जब शिक्षण में अनुभव और गतिविधि का समन्वय होता है, तब शिक्षा केवल सिखाने का माध्यम नहीं रह जाती, बल्कि जीवन जीने की कला बन जाती है।

Tuesday, October 14, 2025

Workshop on Mission Karmyogi Orientation for Departmental Nodal Officers

 

Dehradun, October 14, 2025

A one-day orientation workshop under the Mission Karmyogi initiative was organized at the Pandit Deendayal Upadhyay State Institute of Financial and Administrative Management (CFAM), Dehradun, under the supervision of Dr. R.S. Tolia of the Uttarakhand Academy of Administration, Nainital. The workshop aimed to strengthen the understanding and implementation of ethical and effective governance practices in alignment with the Mission Karmyogi framework.

Representing the Academic, Research, and Training Unit, Uttarakhand, Ramesh Badoni and Dr. Jamohan Rawat participated in the workshop as designated Nodal Officers.

During the session, Director Academic, Bandana Garbyal, emphasized the importance of this orientation for the nodal officers. She advised both participants to complete the Mission Karmyogi training modules and ensure that all departmental and district education officers are onboarded onto the official Mission Karmyogi portal.


This initiative marks an important step in promoting continuous learning, performance improvement, and accountability within the education system of Uttarakhand.

Official Portal: Mission Karmyogi – iGOT Platform

Monday, October 13, 2025

SCERT Uttarakhand Represents the State at ICFAST 2025, IIT Delhi

 

  • Date: 12 October 2025  
  • Venue: Indian Institute of Technology (IIT) Delhi
  • Organized by: Indian JSPS Alumni Association & IIT Delhi
  • Theme: MINDSPARK: Nurturing Science for a Sustainable World

The International Conference on Frontier Areas of Science and Technology (ICFAST 2025) held on 12 October 2025 at IIT Delhi, marked a remarkable platform for knowledge exchange and collaboration in the fields of science, technology, and sustainability. The event was jointly organized by the Indian JSPS Alumni Association and the Indian Institute of Technology, Delhi, bringing together eminent researchers, educators, and innovators from India and Japan.

From Uttarakhand, Ramesh Badoni, IT Faculty, SCERT Uttarakhand, attended the event representing the state. Alongside him, Dr. A. K. Badoni and Sunil C Purohit also participated in the seminar, contributing to the state’s academic presence at this prestigious international forum. Their participation set a new benchmark for SCERT Uttarakhand in engaging with global scientific and educational initiatives.


The event commenced with the 7th ISSCA Alumni Session—“MINDSPARK: Nurturing Science for a Sustainable World”, organized as part of the India–Japan Science Cooperation series. The morning session, held at the Lecture Hall Complex (LHC 310), witnessed enthusiastic participation from Indian and Japanese alumni of the Japan Society for the Promotion of Science (JSPS).

A major highlight of the program was the keynote address by Nobel Laureate Dr. Yoshino Akira, whose revolutionary contribution to the development of lithium-ion batteries has powered a global shift toward renewable and portable energy solutions. His inspiring talk emphasized how scientific curiosity, innovation, and international collaboration can lead to a more sustainable and technology-driven future.

The subsequent sessions included presentations and discussions by distinguished Indian and Japanese researchers in emerging areas such as quantum computing, sustainable materials, and digital technologies. These exchanges reflected the importance of global partnerships in advancing national education systems through exposure to frontier research and innovation.

The participation of Uttarakhand educators in ICFAST 2025 stands as a proud moment for SCERT Uttarakhand, symbolizing the state’s commitment to fostering innovation, scientific thinking, and technology integration in education. Such international engagements align strongly with the vision of the National Education Policy (NEP) 2020, which advocates for experiential learning, research-based pedagogy, and global collaboration.


As Uttarakhand moves toward building a future-ready, innovation-driven education ecosystem, participation in global events like ICFAST 2025 will continue to inspire teachers and students alike to contribute meaningfully to science, sustainability, and a better world.

#ICFAST2025 #IITDelhi #JSPS #ISSCA #SCERTUttarakhand #InnovationInEducation #SustainableWorld #GlobalCollaboration #NEP2020

एनईपी 2020 की भावना के अनुरूप ‘कृति की अवधारणा’ पर डिजिटल कंटेंट विकास कार्यशाला – एससीईआरटी देहरादून में प्रारंभ


देहरादून, 13 अक्टूबर 2025 – राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के उद्देश्यों और दृष्टि के अनुरूप एनसीईआरटी पुस्तक “कृति की अवधारणा” पर आधारित डिजिटल कंटेंट विकास हेतु पाँच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ एससीईआरटी, देहरादून के कला विभाग में किया गया। यह कार्यशाला 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जा रही है।

इस कार्यशाला में संगीत विषय के विशेषज्ञों, गायन एवं वादन के कलाकारों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। साथ ही एससीईआरटी के विशेषज्ञों ने भी सहभागिता कर राज्य पाठ्यचर्या रूपरेखा (SCF), राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020), कौशल विकास, संज्ञानात्मक (Cognitive) विकास, भावात्मक (Affective) विकास, तथा सांस्कृतिक विविधता जैसे महत्वपूर्ण आयामों को ध्यान में रखते हुए विषयवस्तु के अनुरूप संचार स्क्रिप्ट तैयार करने का कार्य प्रारंभ किया।

कार्यशाला का समन्वयन डॉ. ऊषा कटियार द्वारा किया जा रहा है। नीति की गहन समझ एवं दिशा प्रदान करने में सुनील भट्ट, डॉ. नन्द किशोर हटवाल, कमाक्षा मिश्रा, और डॉ. संजीव चेतन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

संगीत विशेषज्ञों में डॉ. हिमांशु जोशी, मनोज थापा, मिनी सोई, आशा भट्ट, पुष्पिंदर सिंह, और विक्रम जी ने अपनी विशेषज्ञता साझा की। इन सभी प्रतिभागियों के संयुक्त प्रयास से संगीत शिक्षण को डिजिटल रूप में अधिक सजीव, रचनात्मक और सुलभ बनाने की दिशा में एक ठोस कदम उठाया गया है।

यह डिजिटल कंटेंट न केवल संगीत शिक्षकों और शिक्षिकाओं के लिए उपयोगी होगा, बल्कि विद्यार्थियों में संगीत के प्रति रुचि और संवेदनशीलता विकसित करने में भी सहायक सिद्ध होगा। इसके माध्यम से विद्यार्थियों में नैतिकता, मूल्य, संस्कार, और सांस्कृतिक संरक्षण की भावना को प्रोत्साहन मिलेगा।

‘कृति की अवधारणा’ पर आधारित यह पहल संगीत शिक्षा के क्षेत्र में एक अभिनव प्रयास है, जो नई शिक्षा नीति की उस भावना को मूर्त रूप देती है जिसमें ज्ञान, कौशल, और संवेदना का समन्वय सर्वोपरि है।

माध्यमिक स्तर के छात्रों हेतु करियर बुक सामग्री विकास कार्यशाला का शुभारंभ

 Dr Deepak Pratap Report

एस.सी.ई.आर.टी., उत्तराखंड, देहरादून में “माध्यमिक स्तर के छात्रों हेतु करियर बुक सामग्री विकास” विषय पर पाँच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ 13 अक्टूबर 2025 को हुआ। यह कार्यशाला 17 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी।

कार्यशाला में राज्य के विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों ने प्रतिभाग के रूप में भाग लिया। कार्यशाला का समन्वयन  प्रिया गुसाईं द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने प्रतिभागियों के साथ कार्यशाला के उद्देश्यों, प्रस्तावित करियर बुक की रूपरेखा तथा आगामी गतिविधियों की जानकारी साझा की।

इस अवसर पर सहायक निदेशक डॉ  के. एन. बिजल्वाण ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया। उन्होंने करियर बुक में स्व-रोजगार से संबंधित सामग्री को भी शामिल करने पर बल दिया, ताकि छात्र केवल रोजगार पाने के लिए ही नहीं बल्कि रोजगार सृजन के लिए भी प्रेरित हों।

कार्यशाला के प्रथम दिवस में प्रतिभागियों ने माध्यमिक स्तर पर करियर मार्गदर्शन की आवश्यकता, विषयवार करियर विकल्प, तथा छात्रों के लिए उपयोगी स्थानीय एवं राष्ट्रीय स्तर के अवसरों पर विचार-विमर्श किया।

पहले दिन की कार्यवाही उत्साहपूर्ण रही और सभी प्रतिभागियों ने करियर शिक्षा को व्यवहारिक और प्रेरणादायक बनाने के सुझाव प्रस्तुत किए।

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक समागम ‘इंटर-डायट कल्चरल मीट कौथिग 2025’ का दो दिवसीय प्रोग्राम — उत्तराखंड की लोक संस्कृति के रंगों में रंगा SCERT सभागार

 

देहरादून, 13 अक्टूबर 2025।

देवभूमि उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को समर्पित राज्य स्तरीय सांस्कृतिक समागम — इंटर-डायट कल्चरल मीट “कौथिग 2025” का दो दिवसीय आयोजन आज SCERT उत्तराखंड के सभागार में डायट देहरादून के तत्वावधान में आरंभ हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10 बजे मुख्य अतिथि विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर निदेशक, अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण, वंदना गर्ब्याल  ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया । उन्होंने अपने संबोधन में इस आयोजन की आवश्यकता एवं नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के साथ इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।


निदेशक, माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल कुमार सती ने अपने संदेश में प्रदेश के युवाओं से अपनी संस्कृति, लोककला और परंपराओं से गहराई से जुड़ने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल के रूप में डॉ. माधुरी बर्थवाल, श्रीमती रेखा धस्माना, श्रीमती संगीता ढोंडियाल, श्री गिरीश सुनेरियाल एवं श्री अरुण जोशी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डायट देहरादून के प्रवक्ता  राम सिंह और  सुरेश चन्द्र पोखरियाल ने कुशलतापूर्वक किया। डायट प्राचार्य  हेमलता गौड़ ने सभी आगंतुकों एवं अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया।

कार्यक्रम के उद्देश्य और गतिविधियाँ

कार्यक्रम संयोजक राखी पांडेय ने बताया कि इस सांस्कृतिक समागम का उद्देश्य प्रदेश के भावी शिक्षकों को उत्तराखंड की गौरवशाली लोक परंपराओं से जोड़ना है, ताकि वे आने वाली पीढ़ियों तक लोककथाओं, लोककलाओं और सांस्कृतिक मूल्यों को पहुंचा सकें।

दो दिवसीय यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी डायट्स के डी.एल.एड. प्रशिक्षुओं की सक्रिय भागीदारी से संपन्न हो रहा है। प्रशिक्षु पांच प्रमुख गतिविधियों — नृत्य नाटिका, पारंपरिक लोक नृत्य, बाल कविता, नाटक एवं वाद्य वादन में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।


उद्घाटन सत्र में सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। विभिन्न डायट्स की टीमों ने रामी बौराणी, जीतू बगड़वाल, माधव सिंह भंडारी और गंगा जैसी प्रसिद्ध लोकगाथाओं पर आधारित मनमोहक नृत्य-नाटिकाएँ प्रस्तुत कीं।

भोजनावकाश के उपरांत कक्षा 3 से 8 तक की पाठ्यपुस्तकों पर आधारित नाट्य प्रस्तुतियाँ मंचित की गईं, जिनका उद्देश्य विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों और सांस्कृतिक चेतना का प्रसार करना रहा। इस वर्ष डायट देहरादून को इस राज्य स्तरीय आयोजन की मेजबानी का गौरव प्राप्त हुआ है। अपर निदेशक परिषद पदमेन्द्र सकलानी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाए प्रेषित की ।